देहरादून, मई 30 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने शहर में बढ़ते अपराध, नशाखोरी रोकने और बाहरी लोगों का सत्यापन की मांग की है। आंदोलनकारी शुक्रवार को इस संबंध में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। एसएसपी की गैरमौजूदगी में उन्होंने एसपी सिटी प्रमोद कुमार से मुलाकात की। आंदोलनकारियों ने कहा कि शहर में नशाखोरी, अतिक्रमण, आए दिन बढ़ते हुडदंग से आम लोग परेशान हैं। बाहरी क्षेत्रों के साथ आए आपराधिक प्रवृति के लोग माहौल खराब कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए अधिकारी क्षेत्र में निकले और समय-समय पर दबिश दी जाए। शकुन्तला रावत ने कहा कि फर्जी स्थाई निवास के साथ आधार कार्ड और राशन कार्डों का सत्यापन भी गहराई से किया जाए। मौके पर केशव उनियाल, हरी सिंह मेहर, मनोज नौटिया...