रुद्रपुर, मई 3 -- रुद्रपुर। शहर में बढ़ते अपराधों, बढ़ती सड़क दुर्घटना और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आप के पूर्व नगर अध्यक्ष और समाजसेवी सतपाल सिंह ठुकराल का सांकेतिक धरना गांधी पार्क में दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर में नशे का करोबार तेजी से बढ़ रहा है। नशे ने नौजवानो को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। उन्होंने प्रशासन से नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग। इस मौके पर महेंद्र सिंह, जितेंद्र, सोना सिंह, गुरविंदर गावा, मंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...