जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- जमशेदपुर संवाददाता भारत में सोना न केवल आभूषणों के रूप में, बल्कि सांस्कृतिक, पारंपरिक और निवेश के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। हाल के महीनों में सोने की कीमतों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। इससे आम जनता के लिए इसकी खरीदारी बेहद कठिन हो गई है। कैट के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेश सोंथालिया ने भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आग्रह किया कि सोने पर लागू वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर में कटौती की जाए। वर्तमान में सोने पर 3 प्रतिशत जीएसटी और मेकिंग पर 5 प्रतिशत लागू है, जो बढ़ती कीमतों के साथ ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ डाल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...