नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ती सैन्य आक्रामकता को देखते हुए शांति और संवाद की अपील की है। पहालगाम में हुए हालिया आतंकी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने एक बयान जारी करते हुए आतंकवाद की कड़ी निंदा की है और दोनों देशों के बीच तत्काल और सार्थक संवाद की अपील की है। छात्र संघ ने कहा है कि किसी भी प्रकार की हिंसा या सैन्य टकराव का सबसे बड़ा नुकसान आम नागरिकों को भुगतना पड़ता है। संगठन ने अपने बयान में कहा है कि पहालगाम का आतंकवादी हमला निंदनीय है। हम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। साथ ही हम कश्मीर के आम लोगों के साहस और इंसानियत को...