हरिद्वार, दिसम्बर 8 -- लगातार बढ़ती ठंड ने आमजन की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। तापमान में गिरावट के साथ ही विभिन्न अस्पतालों की ओपीडी में खांसी, जुकाम, बुखार और सीने में संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मेला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. मनीष ने बताया कि ओपीडी में आने वाले लगभग 30 प्रतिशत मरीज मौसमी बीमारियों से ग्रसित हैं। उनका कहना है कि अचानक बढ़ी ठंड और सुबह-शाम की शीतलहर इन बीमारियों को बढ़ावा दे रही है। जिला महिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप निगम ने बताया कि ठंड का सबसे गंभीर प्रभाव नवजात शिशुओं पर पड़ रहा है। कई नवजात खांसी, जुकाम और बुखार से ग्रसित हैं, जबकि कुछ निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं। सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि गर्म कपड़ों का उपयोग करें। सुबह-शाम बाहर नि...