नई दिल्ली, मई 12 -- सरकारी योजनाएं, जो उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए बननी चाहिए थीं, वे अब लघु उद्योगों के लिए बाधा बनती जा रही हैं। यह चिंता सोमवार को 'बोले अलीगढ़' अभियान के अंतर्गत ब्रज औद्योगिक व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और उद्यमियों के साथ संवाद में खुलकर सामने आई। ताला और तालीम के लिए देश दुनिया में अपनी पहचान बनाए अलीगढ़ का उद्योग तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। बोले अलीगढ़ अभियान के तहत हुए संवाद में व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी विभाग की कार्यशैली से ईमानदार व्यापारी बेहद परेशान हैं। विभाग द्वारा सर्वे, नोटिस और छापों के ज़रिये ऐसे व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है जो पूरी तरह नियमों का पालन करते हैं। इसके उलट अवैध परिवहन, बिना पंजीकरण के संचालन और टैक्स चोरी में लिप्त इकाइयों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। यह दोहरी नीति पूरे ...