प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 27 -- लालगंज। भाजपा की अदूरदर्शी नीतियों और प्रबंधन की में खामी के चलते इस समय देश व प्रदेश में विकास की गति रुक गई है। अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना ढांचागत विकास के लिए अवरोध का संकेत है। यह बातें राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को लालगंज कैंप कार्यालय पर जारी अपने बयान में कहा। सांसद ने कहा कि महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। मोदी सरकार बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल है। मोदी सरकार संसदीय मर्यादा को भी ताक पर रखकर संवैधानिक मूल्यों पर चोट पहुंचाने से बाज नहीं आ रही है। जेपीसी की हाल में हुई बैठक में विपक्ष के 10 सांसदों को मनमानी रवैया अपनाते हुए निलंबित कर दिया गया। पहले भी 154 सांसदों को निलंबित कर यह सरकार चर्चा का अवसर समाप्त कर बिल पास ...