गाज़ियाबाद, अप्रैल 12 -- गाजियाबाद। देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसी शनिवार को सड़क पर उतरें। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महंगाई के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कविनगर थाने के एसएचओ को सौंपा। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी होटल मेला प्लाजा के पास इकट्ठा हुए। जहां से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। फिर बढ़ती महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। केंद्र सरकार इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम है। हाल ही में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में 50 रुपये की वृद्धि हुई है। पूर्व महानगर अध्यक्ष पंडित मनोज कौशिक ने कह...