नवादा, नवम्बर 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बढ़ती भ्रामक सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा को सर्वोपरि उद्देश्य बताया गया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पर हुए गहन विचार-विमर्श के क्रम में अधिकारी व प्रेस प्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारिता का अस्मिता अक्षुण्ण बनी रहे। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निदेश के आलोक में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शम्भू शरण पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार एवं विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया गया। इसके बाद कायनात नादरा और कायनात असमत द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस का विषय बढ़ती भ्रामक सूचन...