देहरादून, नवम्बर 26 -- जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने शहर में तेजी से फैल रही नशाखोरी तथा अनेक स्पा सेंटरों में वेलनेस एवं थेरेपी के नाम पर संचालित अवैध एवं अनैतिक गतिविधियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की। जन अधिकारी पार्टी ने बुधवार को नशाखोरी और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ एसडीएम हरगिरी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। डीएम कार्यालय परिसर पहुंचे पार्टी के नेता ललित श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में नशा तेजी से फैल रहा है। स्पा सेंटरों में वेलनेस एवं थेरेपी के नाम पर संचालित अवैध और अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं जिस पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।आरोप लगाया कि कर्मचारियों का सत्यापन नहीं हो रहा है। मांग की है कि पुलिस द्वारा सभी स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण तत्काल कराया जाए। अवैध गतिविधियों में संलिप्त स्पा सें...