लखीसराय, दिसम्बर 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में लगातार बढ़ रही ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और शाम के बाद अब रात में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ठंडी हवा और गिरते तापमान के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर हैं, लेकिन इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से अब तक अलाव और कंबल वितरण की समुचित व्यवस्था नहीं की जा सकी है। इसका सीधा असर शहर के गरीब, असहाय, दुकानदारों, ठेला-खोमचा लगाने वालों और रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास अलाव की कोई व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय लोग मजबूरी में प्लास्टिक कचरा, बांस-बल्ला, कार्टून और पुराने कपड़े जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इससे जहां एक ओर वातावरण प्रदूषित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर इससे...