बक्सर, दिसम्बर 29 -- पेज चार पर बॉटम ----- सहारा फुटपाथी बाजार में कोई सस्ते जैकेट की पुकार कर रहा है तो कोई जींस-शर्ट की कीमत बताकर भीड़ जुटा रहा है सड़क किनारे सज गई दुकानें, ग्राहक बुलाने का हैं खास तरीका गोला रोड, स्टेशन रोड और चौक बाजार में सजती हैं यह दुकानें फोटो संख्या- 13, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव के गोला बाजार के फुटपाथ पर ऊलेन कपड़ों की खरीदारी करते ग्राहक। डुमरांव, संवाद सूत्र। जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे शहर के फुटपाथी बाजार गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सबसे बड़ा सहारा बनकर उभर रहा है। डुमरांव शहर की मुख्य मंडी गोला रोड, स्टेशन रोड और चौक बाजार में सुबह से देर शाम तक फुटपाथों पर सजी अस्थायी दुकानें लोगों की जरूरतों को पूरा कर रही हैं। इन सड़कों के किनारे लगे फोल्डिंग टेबल, खाट और चौकी पर टंगे कपड़े...