गिरडीह, दिसम्बर 4 -- जमुआ, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती ठंड छोटे बच्चों की सेहत पर असर डाल रहा है। पिछले कई दिनों से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। जिसके कारण वायरल फीवर, चाइल्ड डायरिया, खांसी, जुखाम और वायरल कोल्ड के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। हालात यह है कि प्रति दिन लगभग दर्जनों बच्चे इलाज के लिए जमुआ स्थित दुबे नर्सिंग होम पहुंच रहे है। इससे अभिभावक बेहद चिंतित है। बता दें कि सुबह और देर शाम ठंड का असर अधिक बढ़ जाता है। जिससे बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अधिकांश बच्चों में तेज बुखार, खांसी, जुकाम के लक्षण देखने को मिल रहे है। गुरुवार को जमुआ स्थित दुबे नर्सिंग होम में शिशु रोग विभाग की ओपीडी में अभिभावकों की लंबी कतार लगी रही। नर्सिंग होम द्वारा बच्चों के लिए आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। ...