गोड्डा, दिसम्बर 14 -- पथरगामा, प्रतिनिधि। लगातार बढ़ रही ठंड को ध्यान में रखते हुए पथरगामा प्रशासन की ओर से आमजन को राहत देने के उद्देश्य से अलाव की व्यवस्था की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नितेश कुमार गौतम के निर्देश पर पथरगामा के मुख्य चौक पर अलाव जलाया गया।पिछले कई दिनों से शीतलहर और ठंड में लगातार इजाफा होने के कारण राहगीरों, मजदूरों एवं स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई थी। मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पथरगामा मुख्य चौक, बस स्टैंड सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई है।प्रशासन की इस पहल से ठंड से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने समय पर अलाव की व्यव...