पलामू, जुलाई 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) परिसर में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सदर एसडीओ सुलोचना मीना, सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव,,एमआरएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ अजय कुमार प्राचार्य डॉ पी एन महतो और डीआरसीएचओ डॉ एस के रवि मौजूद रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात डीआरसीएचओ डॉ एस के रवि ने आयोजित कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों की क्वालिटी बढ़ाइए, क्वांटिटी नहीं। कम बच्चों को बेहतर शिक्षा, संस्कार और परवरिश दीजिए। सभी अभिभावक बच्चों में 3 साल का अंतर रखे ताकि बच्चे परिपक्व हो सके। अंतर कम करने से बच्चों के साथ अभिभावकों को भी बहुत सारी परेशानी होती है। परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान...