दुमका, सितम्बर 26 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा में बढ़ती भीड़भाड़ तथा चोर अपराधी के की सक्रियता को देखते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बीते दिन गुरुवार को रामगढ़ बाजार तथा आसपास के दर्जन भर ज्वैलरी दुकानों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दोरान पाया गया कि अधिकांश ज्वैलरी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे तथा सायरण बाजार नहीं लगाया गया है।थाना प्रभारी ने सभी ज्वैलरी दुकानों के मालिकों से अविलम्ब दुकानो के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे तथा सायरण बाजार लगवाने की पुरजोर अपील किया है। यहां बता दें कि इस बार के दुर्गा पुजा में चोर अपराधियों से निबटने के लिए रामगढ़ पुलिस थाना प्रभारी मनीष कुमार की अगुवाई में विशेष तैयारी कर लिया गया है। पुलिस रामगढ़ बाजार,ठाडीहाट बाजार,महुबना बाजार कढबिंधा बाजार समेत कई जगहों में अपराधियों की गतिविधियों में पैन...