रुद्रपुर, मई 6 -- किच्छा। क्षेत्र में घटित हो रही चोरी की घटनाओं के खिलाफ नगरवासी मुखर हो चले हैं। वार्ड तीन किशनपुर के वार्ड वासियों ने कोतवाल को ज्ञापन देकर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की। सोमवार सांय मां शक्ति इंकलेव निकट बड़ा काली मंदिर हल्द्वानी बाईपास के वासी बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि उनके मोहल्ले में कई जगह में चोरी हो चुकी है। मोहल्ले में लगातार चोरों का भय बना हुआ है। वार्डवासियों ने रात में पुलिस गश्त कराने की मांग की। कोतवाल ने उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में विजय कुमार मंटू, विनय मिश्रा, अनिल कुमार, अभय कुमार सिंह, केशव पांडे, पूरन लाल कश्यप आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...