अयोध्या, जून 13 -- अयोध्या,संवाददाता।भीषण गर्मी से जहां लोगों मे हाहाकार मचा हुआ है,वहीं दूसरी ओर जनपद के किसानों को फसल सूखने का डर भी सताने लगा है। जून के पहले पखवारे मे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है। किसान अब मानसून के इंतजार मे टकटकी लगाए बैठे हैं। दिन व रात के तापमान मे लगातार बढ़ोत्तरी होने से गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है। लगातार तापमान बढ़ने से खेत मे पड़ी धान की नर्सरी सूखने लगी है। जिन किसानों की नर्सरी थोड़ी बड़ी हो गई है उनकी पत्तियां भी झुलसने लगी हैं। खेतों मे उगाई गई सब्जियों के फूल तेजी से झुलसने लगे हैं जिससे सब्जी के उत्पादन पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। किसान रामानन्द शर्मा ने बताया कि आधा बीघा खेत मे पात गोभी लगाया था। सिंचाई के बाद भी भीषण गर्मी के कारण पूरी तरह झुलस गई। तापमान बढ़ने के साथ ही अब...