मथुरा, जून 11 -- मथुरा, गर्मी चरम सीमा पर पहुंच रही है। तापमान और बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी बीच बिजली की डिमांड 725 मेगावाट पहुंच गई है, जोकि पिछले साल से काफी अधिक है। शहर एवं देहात के कुछ बिजलीघर एवं दो दर्जन से अधिक फीडरों पर लोड बढ़ रहा है। बिजली संकट बढ़ता जा रहा है। गर्मी बढ़ने और बिजली समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के चलते बिजली उपकरणों का प्रयोग बढ़ते ही ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ रहा है। ट्रिपिंग समस्या होने लगी है। ट्रांसमीशन विभाग ने सोमवार रात्रि बिजली की डिमांड 725 मेगावाट दर्ज की है। यह डिमांड मंगलवार को बढ़ने की संभावना है, जिसका पता बुधवार को चलेगा। पिछले साल जून माह यह डिमांड 650 मेगावाट से अधिक थी। इसका कारण गर्मी और बढ़ते कनेक्शनों को भी माना जा रहा है। डिमांड बढ़ते ...