पीलीभीत, मई 12 -- पीलीभीत। संवाददाता मौसम में हो रहे बदलाव और बढ़ती गर्मी से बीमारियों का हमला तेज हो गया है। बीते कई दिनों से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका असर सेहत पर पड़ रहा है। जिले में जन आरोग्य मेले में मरीजों को चिकित्सकों ने उपचार दिया। कुछ जगह चिकित्सक देरी से पहुंचे और मरीजों को इससे असुविधा हुई। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। इसके साथ ही त्वचा की बीमारी वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य मेले में बच्चों को बुखार और पेट दर्द की दवा दी गई। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में मरीजों को मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। जिन के...