प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज। बढ़ती गर्मी के कारण कुत्ते खुंखार हो रहे हैं। शहर के बेली व कॉल्विन में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से लोग एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। बेली अस्पताल में अप्रैल में रोजाना औसत 130 और कॉल्विन में 115 लोगों के एंटी-रैबीज इंजेक्शन लगवाने ओपीडी में आए। पशु चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अजय कुमार बरनवाल ने बताया कि कुत्तों में पसीना निकलने वाला ग्रंथि नहीं होती है, जिसके कारण उसका शरीर और भी अधिक गर्म हो जाता है। इन्हें तापमान नियंत्रित होना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए जीभ निकालकर गर्मी को दूर का उपाय करते हैं। जमीन गर्म होने से कुत्तों के पैर का तलवा भी जलता है और पैर में छाले पड़ जाते हैं। कॉर्टिसोल हारमोंस के कारण उनका व्यवहार बदल जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...