गाज़ियाबाद, मई 17 -- गाजियाबाद। बढ़ती गर्मी में अस्थमा और सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। फिजिशियन की ओपीडी में प्रतिदिन 10 फीसदी मरीज सांस में तकलीफ के पहुंच रहे हैं। जबकि इमरजेंसी में आठ से 10 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। भीषण गर्मी में अस्थमा और सांस के मरीजों के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। लगातार बढ़ रहा तापमान और धूल मरीजों के लिए जानलेवा बन रही है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों की संख्या में लगभग 10 फीसदी की बढ़ गई है। एमएमजी अस्पताल के आंकड़ों की बात करें तो शनिवार को 1911 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इनमें 989 महिला, 627 पुरुष और 295 बच्चे शामिल रहे। कुल 450 मरीज फिजिशियन की ओपीडी में पहुंचे। इनमें से 40 मरीज अस्थमा और सांस के रहे। इमरजेंसी में पांच मरीजों ने प्राथमिक उपचार लिया। इसी तरह संयुक्त अस्पताल में ...