लखनऊ, अप्रैल 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में बढ़ती गर्मी एवं गर्म हवाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष अनिल यादव ने शासन को पत्र भेजकर विद्यार्थियों को हीटवेव से बचाने के लिए स्कूलों का समय बदलने की अपील की है। लिहाजा शासन पूरे प्रदेश के कक्षा एक से आठ तक सभी परिषदीय एवं कान्वेंट का समय में परिवर्तन करते हुए स्कूलों का समय सुबह 7:30बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाना चाहिए। श्री यादव ने शासन को भेजे पत्र में कहा है कि गर्मी में स्कूलों में प्रात: कालीन सत्र की व्यवस्था की जाए। गर्मी व लू से बचाव को लेकर बच्चों को जागरूक किया जाए। उन्होंने मांग की कि दिन में चिलचिलाती धूप और चढ़ते तापमान को देखते हुए ही राजस्व विभाग ने भी स्कूलों का समय बदलने की एडवाइजरी जारी क...