बरेली, अगस्त 4 -- आईवीआरआई के वैज्ञानिकों की टीम ने डेयरी वेस्ट वॉटर पर उगाया गुणकारी समुद्री सूक्ष्म शैवाल वैज्ञानिक बोले, सूक्ष्म शैवाल में ल्यूटिन, एस्ताजेनथिन नामक पिगमेंट में होता है अत्यधिक प्रोटीन फीड प्रोडक्ट में मिलाकर खाने से शरीर की कोशिकाओं को रखता है दुरुस्त, बेहतर रहता है हार्मोन का स्तर तीन महीने तक बकरियों को फीड प्रोडक्ट में मिलाकर खिलाने पर बेहतर दिखा परिणाम फोटो :: तीन वैज्ञानिकों की सिंगल तस्वीरे हैं। साथ में फ्लास्क में उगाए गये माइक्रो एल्गी की तस्वीर भी है। पंकज वत्स बरेली। बदलते समय में भविष्य को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक कुछ ऐसे फूड प्रोडक्ट पर भी काम कर रहे हैं, जो बढ़ती उम्र में मानवों के साथ ही पशुओं के सेहत को भी दुरुस्त रखेगा। इसी क्रम में आईवीआरआई के वैज्ञानिकों की टीम ने समुद्री सूक्ष्म शैवाल (माइक्रो एल...