लखनऊ, अक्टूबर 31 -- इनफो- 45 हजार पेंशन, पारिवारिक पेंशनधारक कलेक्ट्रेट ट्रेजरी से जुड़े हैं 1025 पेंशन-पारिवारिक पेंशनधारकों ने अब तक ऑनलाइन प्रमाणपत्र जमा किया 2885 पेंशन- पारिवारिक पेंशनधारकों ने ट्रेजरी आ कर प्रमाण पत्र जमा किया 1650 पेंशनधारक ऐसे हैं जिनको अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना है लखनऊ प्रमुख संवाददाता रिटायर हुए इतना समय बीत चुका कि वर्ष याद नहीं। कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों को कंधों के सहारे लांघने की कोशिश करते पेंशनधारक रमेश अब स्पष्ट बोल नहीं पाते। ठीक से चल नहीं पाते। ट्रेजरी ने ऑनलाइन जीवन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन की सुविधा दी लेकिन वह उसका उपयोग चाह कर भी नहीं कर पा रहे। कांपती आवाज में बोले....निशान सब बदल गए...मशीन पहचान नहीं पाती। रमेश बायोमीट्रिक पहचान की बात कर रहे थे जो उम्र के साथ धुंधली पड़ चुकी है। उनकी तरह कलेक्ट्...