नई दिल्ली, फरवरी 24 -- बढ़ती उम्र हो या प्रदूषण, दोनों ही चीजें चेहरे का निखार छीनने का काम करती हैं। आजकल की बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खानपान की खराब आदतों की वजह से यह समस्या युवा अभी से झेलने लगे हैं। इस समस्या से निजात पाने और चेहरे का निखार और कसाव वापस पाने के लिए पिछले कुछ सालों से युवाओं के बीच गुआ शा मसाज काफी हो रही है। दरअसल, गुआ शा मसाज एक प्राचीन चीनी चिकित्सा पद्धति है। जिसे एक विशेष प्रकार के पत्थर की मदद से त्वचा की चमक बढ़ाने से लेकर सेहत से जुड़े फायदे लेने के लिए करवाया जाता है। बता दें, गुआ का अर्थ कुरेदना होता है जबकि शा का मतलब छोटा पत्‍थर होता है । च‍िकने पत्थर से चेहरे की माल‍िश करने के इस तरीके को गुआ शा मसाज कहते हैं। इस चीनी मालिश को फेस लिस्ट करने के साथ निखार बढ़ाने और डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए भी करवाया ...