देवरिया, जनवरी 25 -- देवरिया/ सुरौली, हिन्दुस्तान टीम। सोना चांदी के लगातार बढ़ते भाव ने इस व्यापार के मिजाज को ही बदल दिया है। विश्वास और उधार की पर चलने वाले इस व्यापार की परंपरा को बढ़ते भाव ने बदल कर रख दिया है। अब जितना पैसा उतने की ही खरीदारी हो रही है। एडवांस बुकिंग का सिस्टम समाप्त हो गया है। और तो और ग्राहकों को दिए गए उधार के जोवरों के पैसे पर वसूली पर दुकानदार जोर लगा रहे हैं। बढ़ते भाव ने इस व्यापार को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस व्यापार से जुड़े व्यापारी चिंतित हैं और आने वाली पीढियां के लिए नए विकल्प की तलाश में लगे हुए हैं। अब व्यापारियों को इस परंपरागत व्यवसाय में भविष्य नजर नहीं आ रहा है। नगद की खरीदारी पर मिल रहा जेवर सोने चांदी के जेवरों का व्यापार को उधारी का व्यापार माना जाता था। ग्राहक और व्यापारी दोनों उधारी क...