मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- सीबीएसई स्कूलों में पांच से सात साल के 37% और 8 से 11 साल के 49% बच्चों के पास अपना टैबलेट है। 8 से 11 साल के 66% बच्चे टैबलेट पर ऑनलाइन गेम खेलते हैं। इतना ही नहीं, 12% बच्चे प्रतिबंधित साइट्स पर जा रहे हैं। इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह सामने आया है। एनसीईआरटी ने सीबीएसई स्कूलों से इसे साझा किया है। इसके आधार पर सीबीएसई ने बच्चों के स्क्रीन टाइम पर नियंत्रण के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस रिपोर्ट को स्कूल से साझा करते हुए साइबर सुरक्षा को लेकर भी आगाह किया गया है। बच्चों के बढ़ते स्क्रीन टाइम पर लगाम के लिए शिक्षकों और अभिभावकों को तैयार करने की योजना है। एनसीईआरटी की ओर से उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के साथ शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों के लिए साइबर सुरक्षा के दि...