नई दिल्ली, फरवरी 7 -- ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर शुक्रवार को 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 70.02 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर अपने IPO प्राइस से भी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर का दाम 76 रुपये था। दिसंबर 2023 तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ा है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 157.53 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 64.68 रुपये है। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 564 करोड़ रुपये का घाटाचालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric) का घाटा बढ़कर 564 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 376 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सितंबर 2024 तिमाही के मुकाबले भी कंपनी का घाटा ब...