मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बढ़ई विश्वकर्मा समाज की बैठक रविवार को अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ओरियंट क्लब स्थित एक विवाह भवन में हुई। इस दौरान समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि कुर्सी से जहाज तक का निर्माण करने वाली जाति राजनीतिक और सामाजिक रूप से उपेक्षा का शिकार है। बिहार में जनगणना के बाद सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 20 लाख आबादी वाली जाति बढ़ई का एक भी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, कोई आयोग में मेंबर तक नहीं है। यह चिंताजनक है। जब तक बढ़ई विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक दल राजनीति के मुख्य धारा से नहीं जोड़ेगा और सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित नहीं करेगा, तब तक समाज का विकास अधूरा है। समाज के वरिष्ठ नेता राजा विनीत कुमार ने कहा कि भारत के संविधान में भी समता और सबकी की भागीदारी सुनिश...