मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बढ़ई विश्वकर्मा समाज की ओर से 18 सितंबर को पटना में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि गयाजी निवासी अप्रवासी मजदूर उमेश शर्मा की पत्नी मीना देवी के साथ अवैध शराब कारोबारी ने 28 अगस्त को अपने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। समाज के लोगों ने उसी घटना को लेकर सरकार के सामने चार-सूत्री मांगों के साथ पटना में 18 सितंबर को आक्रोश मार्च पटना के गांधी मैदान स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक स्थल से लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक स्थल तक निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...