प्रयागराज, जुलाई 19 -- प्रयागराज। बढ़ई के बेटे ने देसी ड्रोन बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि के शिवांशु प्रजापति शिवचरण दास कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के छात्र हैं। उनके पिता बढ़ई (कारपेंटर) हैं। बचपन से ही पिता को आकर्षक फर्नीचर बनाता देखकर शिवांशु के मन में कुछ करने की जिज्ञासा पैदा होने लगी। इससे पहले शिवांशु अपने घर में वैक्यूम क्लीनर और इलेक्ट्रॉनिक बोट आदि बना चुका है। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में प्रयुक्त ड्रोन को देखकर वह बहुत प्रभावित हुआ और गर्मी की छुट्टियों में स्वयं ड्रोन बनाने का निर्णय लिया। ड्रोन बनाने के लिए शिवांशु ने कुछ कल-पुर्जे बाजार से खरीदे और कुछ स्वयं बनाए। प्रोपेलर, सेंसर, बैटरी व अन्य उपकरणों का प्रयोग कर ड्रोन को तैयार कर दिया। उचित मार्गदर्शन व आर्थिक सहयोग मिले तो यह म...