बांका, नवम्बर 25 -- बांका। निज संवाददाता - बिहार राज्य में सामान्यतः दिसंबर से जनवरी माह के दौरान ठंड की व्यापकता एवं तीक्ष्णता अत्यधिक बढ़ जाती है तथा कई अवसरों पर शीतलहर एवं पाला जैसी भयावह परिस्थितियाँ उत्पन्न हो जाती हैं। इस वर्ष भी तापमान में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है और निकट भविष्य में शीतलहर के प्रकोप में वृद्धि की संभावना व्यक्त की गई है। इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा जन-जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शीतलहर का सीधा प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर पड़ता है। अतः सभी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा चिकित्सीय संस्थानों में आवश्यक दवाओं, उपकरणों एवं जन-स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दि...