शामली, दिसम्बर 12 -- जैसे जैसे ठंड बढ़ रही हैं वैसे वैसे ही सर्दी जुकाम खांसी बुखार के अलावा निमोनिया व फेफड़ों से संबंधित मरीजों की संख्या लगातार बढने लगी है। जिसके चलते जिला अस्पताल में निमोनिया व फेफडों की बिमारी से ग्रस्त मरीजों की 20 फीसदी संख्या बढ गई है। वही मरीजों को चिकित्सक बुर्जुगों को घर से बाहर मास्क लगाने और बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दी जा रही है। बढ़ती सर्दी के इस बदलते मौसम में जिले भर में हर दिन सैकड़ो मरीज सर्दी,जुकाम,बुखार, के अलावा निमोनिया,व फेफड़े से संबंधित बीमारियों का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की यदि बात की जाए तो ओपीडी में रोजाना करीब एक हजार मरीजेां अपना इलाज करने पहुंचते हैं जिनमें से बढ़ती ठंड के कारण अब जिला अस्पताल में 20 फीसदी मरीज सर्दी खांसी जुखाम बुखार के साथ साथ निमोनिया औ...