धनबाद, फरवरी 28 -- राजगंज, प्रतिनिधि। बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज में गुरूवार को खेलो इंडिया के तहत बालिका वर्ग के 13, 15 और 17 वर्ष आयु के बीच अस्मिता फुटबॉल लीग फाइनल मैच हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बानी, धनबाद खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, साईं रांची के असिस्टेंट कोच हबीब अली, साईं रांची, टूरिस्ट डिपार्टमेंट के संतोष कुमार, धनबाद फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मो. सलाउद्दीन एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी शुभंकर, स्टेट को-ऑर्डिनेटर आशीष बॉस फुटबॉल के रेफरी उदय मिश्र एवं झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के एचओआर फरीद खान को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम सचिव बड्स गार्डेन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम क्षेत्र के खिलाड़ियों को मंजिल तक पहुंचाना चाहते हैं। अस्मिता फु...