धनबाद, फरवरी 19 -- राजगंज, प्रतिनिधि। बड्स गार्डेन स्कूल राजगंज फुटबॉल मैदान में भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अधीन खेलो इंडिया के तहत अस्मिता फुटबॉल लीग झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में शुरू हुआ। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के 13, 15 और 17 वर्ष आयु सीमा के खिलाड़ी भाग लेगें। उद्घाटन मुख्य अतिथि टुंडी विधायक सह झारखंड के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। विद्यालय के प्राचार्य सह कार्यक्रम सचिव प्रमोद चौरसिया ने अतिथि विधायक मथुरा महतो, साथ में साईं, रांची के डॉयरेक्टर करण कुमार को झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव रब्बानी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर आशीष बोस, धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ विकास रमन, सेक्रेटरी मृदुल बोस, टाटा स्टील फाउंडेशन के यूनिट हेड राजेश कुमार और टाट...