सासाराम, फरवरी 3 -- शिवसागर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण करने को लेकर सीओ व अभियंता ने स्थल निरीक्षण किया। कोनकी पंचायत अंतर्गत बड्डी में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए सीओ सिन्हा अभय कुमार व भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा जमीनी विवाद का समाधान मौके पर किया गया। सीओ ने बताया कि बड्डी में ही पंचायत सरकार भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...