फरीदाबाद, जनवरी 21 -- पलवल। खेल एवं कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने गांव बडौली में निर्माणाधीन बिजली घर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने सीमेंट, बजरी, ईंट और अन्य सामग्री की जांच कर मानकों के अनुसार काम करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि केवल प्रमाणित और निर्धारित गुणवत्ता की सामग्री का ही उपयोग हो, ताकि भविष्य में तकनीकी खामियों की आशंका न रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली घर में लग रही लोहे की सरियों की भी जांच की। इंजीनियरों से सरियों की मोटाई, मजबूती और मानकों की जानकारी ली। उन्होंने निर...