बागपत, जनवरी 30 -- मान स्तम्भ परिसर में भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव पर हुए हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की गुरुवार को तेहरवीं हुई। जगह-जगह आयोजित तेहरवीं रस्म पर काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान नम आंखों से लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। दरअसल, 28 जनवरी को मान स्तंम्भ परिसर में हुए हादसे में 3 महिलाओं समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इनमे अमित जैन, अरुण जैन, तरशपाल जैन, शिल्पी जैन, विपिन जैन, कमलेश जैन, उषा धमीजा शामिल थे। इनमे से एक श्रद्धालु उषा धमीजा को छोड़ अन्य की तेहरवीं गुरुवार को हुई। जैन स्थानक शहर, जैन स्थानक मंडी, विहर्ष सभागार, दिगम्बर जैन अतिथि भवन, आर्य मंडप में इन मृतकों की तेहरवीं रस्म आयोजित हुई। शोकसभाओं में जैन धर्म ही नहीं बल्कि सर्व समाज के काफी संख्या में लोग तेहरवीं में शामिल हुए। नवकार जाप के अलाव...