बागपत, जून 14 -- बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान की मांग पर बड़ौत से दिल्ली के लिए फिर से डीटीसी बसों का संचालन शुरु होगा। सांसद को लिखे पत्र में दिल्ली परिवहन निगम के वरिष्ठ प्रबंधक यातायात देवेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि वर्तमान में दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में इलक्ट्रिक बसों बसों के परिचालन की क्षमता कम होते हुए भी यात्रियों की असुविधा को देखते हुए दिल्ली आईएसबीटी से बडौत के लिये बस सेवा संचालन प्रस्तावित है। बसों के संचालन की सभी औपचारिकताओं के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश से अनुरोध किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...