बागपत, सितम्बर 25 -- बदले मौसम के मिजाज से जहां लोगों का बुरा हाल है वहीं तेजी से फैल रहे बुखार ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। विशेषकर बच्चों को इस बदले मौसम के बीच सुरक्षित रख पाने में नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं। निजी अस्पतालों में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डेंगू के मरीज भी अस्पतालों में भर्ती होने शुरू हो चुके हैं। सीएचसी पर प्रतिदिन 200 से ज्यादा ओपीडी हो रही हैं इनमे से 60 प्रतिशत मरीज बुखार के आ रहे हैं। कुछ को डेंगू तक है, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड इनकी पुष्टि नहीं कर रहा। सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे है, इनमे से 60 फीसदी बुखार से पीड़ित हैं। डेंगू की पुष्टि किसी में नहीं है। वायरल बुखार आने पर प्लेटलेट्स कम होती ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...