बागपत, जून 18 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है। जिसके कारण प्राइवेट डाक्टरों को सीएचसी बुलाकर डिलीवरी और ऑपरेशन कराये जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य बीमारियों के लिए महिलाएं निजी अस्पतालों के चिकित्सकों पर निर्भर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौत पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की एक बड़ी आबादी निर्भर करती है। वहां लंबे समय से कोई स्थायी स्त्री रोग विशेषज्ञ नियुक्त नहीं है। जिसके कारण जब भी किसी गर्भवती महिला को प्रसव या स्त्री रोग संबंधी किसी सर्जरी की आवश्यकता होती है, तो सीएचसी प्रशासन को निजी अस्पतालों के स्त्री रोग विशेषज्ञों को बुलाना पड़ता है। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त भुगतान भी करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। कई बार ऐसा भी होता है कि निजी चिकित्सक उपलब्ध नहीं हो ...