बागपत, जून 4 -- नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती दो मरीजों के तीमारदारों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक पक्ष ने दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। लूंब गांव की रहने वाली संतोष के अनुसार दो दिन से उसकी बहु बीमारी के चलते नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती है। सोमवार की रात उसी वार्ड मे भर्ती एक दूसरे मरीज के तीमारदारों से किसी बात को लेकर उसके बेटे की बहस हो गई। इस पर उन्होंने उसके बेटे के साथ मारपीट कर दी। बेटे को बचाने आई संतोष के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। मारपीट की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। संतोष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर संतोष का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेटे को ही कोतवाली में ...