बागपत, नवम्बर 10 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। गन्ने के ओवरलोड ट्रकों के कारण लगे जाम को खुलवाने में पुलिस के पसीने छूटे रहे। हाईवे से लेकर छपरौली रोड, कोताना रोड, अमीनगर सराय मार्ग पर रविवार को वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। वाहनों में बैठे लोग परेशान होते रहे नजर आए। दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गन्ने के भरे ओवरलोड ट्रकों की वजह इस जाम का बड़ा कारण रही। इसके अलावा सहालग, हाईवे पर खड़े बेतरतीब वाहनों के कारण पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। छपरौली रोड पर गन्ने के ट्रकों के मुड़ने की वजह से वाहनों की लंबी कतारे दूर तक लगने शुरू हो गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था बनाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। इक्का-दुक्का दुपहिया वाहन ही बामुश्किल मौके से निकाल पाए। घंटों तक हाइवे पर जा...