बागपत, जून 18 -- रेलवे अंडरपास लोगों के लिए परेशानी का सबक बनते जा रहे हैं। जहां एक और उनमें बरसात का पानी जमा हो रहा है, वहीं प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण यहां से लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। दरअसल, बिनोली रोड रेलवे अंडरपास बनकर तैयार हो चुका है और इसमे आवागमन भी शुरू हैं। वहीं ओवरब्रिज का निर्माण भी लगभग पूर्ण हो चुका और यह भी जल्द शुरू हो जाएगा। अंडरपास बना तो लोगों की सुविधाओं के लिए हैं, लेकिन इसमे से लोगों का आवागमन सुविधाजनक रूप से नहीं हो पा रहा है। बड़ी तादाद में लोग इस अंडरपास का प्रयोग आने जाने के लिए कर रहे हैं, दुपहिया व चारपहिया वाहनों की संख्या भी ज्यादा रहने से इस अंडरपास में करीब करीब हर समय जाम की स्थिति बनी रहती हैं। वाहन आमने सामने इस अंडरपास में फंस जाते हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा ह...