बागपत, नवम्बर 29 -- बागपत जिला प्रशासन ने बड़ौत में एक अत्याधुनिक शवदाह गृह स्थापित करने की महत्वपूर्ण पहल की है। इसके माध्यम से पर्यावरण-अनुकूल दाह-संस्कार प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा तथा स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य के मानकों में सुधार होगा। एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला शवदाह गृह सीएनजी से चला करेगा। इस शवदाह गृह के निर्माण से लोगों को पर्यावरण-अनुकूल दाह-संस्कार का विकल्प मिलेगा और पारंपरिक लकड़ी-आधारित शवदाह पर निर्भरता कम होगी। पारंपरिक चिता-दाह में लकड़ी की अधिक खपत, वायु प्रदूषण, राख और धुएँ से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याएं और भीड़-भाड़ जैसी चुनौतियाँ बनी रहती हैं। लकड़ी के अत्यधिक उपयोग के कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई भी होती है। नया अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त शवदाह गृह इन समस्याओं का प्रभावी समाधान प्रस्तुत करेग...