बागपत, सितम्बर 25 -- नगर के अतिथि भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मुनि 108 नयन सागर महाराज ने शुक्रवार को परिसर में होने वाले अस्थाई नूतन वेदिका का शिलान्यास कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि 26 सितंबर शुक्रवार को अतिथि भवन में श्री 1008 ऋषभदेव जिन चैत्यालय अस्थाई नूतन बेदी का शिलान्यास समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिनबिम्ब की स्थापना की जाएगी। 27 सितंबर शनिवार को उनके यानि नयन सागर महाराज के 39 वे वैराग्य दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम निर्मल सागर के नाम भजन संध्या आयोजित की जाएगी। 28 सितंबर को उनका 39 व वैराग्य दिवस महोत्सव मनाया जाएगा। मीडिया प्रभारी अनुराग मोहन जैन ने बताया कि इस दौरान 39 भाग्यशाली महिलाओं द्वारा शास्त्र भेंट व 39 परिवारों द्वारा चरण प्रक्षालन का कार्यक्रम होगा। 3 अक्टूबर को शुक्रवार प्रात: अस्थ...