बागपत, सितम्बर 3 -- बिजरौल रोड पर रेलवे अंडरपास का काम तेज होने से यह मार्ग बन्द कर दिया गया है। इससे लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए कई किलोमीटर का फेर लगाना पड़ा। वहीं स्थानीय लोगों की समस्या भी कई गुना बढ़ गई। दरअसल, बिजरौल रोड पर ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण कार्य बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। एक तरफ का अंडरपास निर्माण तो 95 फीसदी पूरा हो चुका था। अब दूसरी तरफ से भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कारण यह मार्ग पूरी तरफ से बन्द कर दिया गया है। सड़क खोदकर डाल दिए जाने और सड़क के दोनों ओर अवरोधक रखने से वाहनों का एक तरफ से दूसरी तरफ आना जाना बन्द हो गया। बामुश्किल ही दुपहिया वाहन ही निकल पा रहे हैं, लेकिन इस फेर में लंबा जाम भी लग रहा है। स्थानीय लोगों की समस्या भी काफी बढ़ गई है। अब लोगों को बाजार की तरफ जाने के लिए लहो...