बागपत, नवम्बर 29 -- बड़ौत। नगर पालिका परिषद में शनिवार को बोर्ड बैठक आयोजित हुई जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये की निधि के 405 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से हरी झंडी दी गई। आयोजित बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों, सौंदर्यीकरण समेत दूसरे कार्यों के 405 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। वार्ड नम्बर एक की विभिन्न गलियों, मार्गों पर सीसी सड़क, नाली निर्माण, मिट्टी भराव आदि कार्यों के लिए 1.65 करोड़ रुपये से अधिक के 10 प्रस्ताव पारित किये गए। वार्ड दो सीसी सडक, नाली निरमंज़ कब्रिस्तान सौंदर्यीकरण आदि कार्यों के 2.59 करोड़ से अधिक लागत के 13 प्रस्ताव पारित किए गए। इसी तरह से सभी 25 वार्डों के 256 प्रस्तावों में सीसी रोड़, नाली निर्माण, मिट्टी भराव, सौंदर्यीकरण आदि प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। खल मंडी के पीछे सरकारी जमीन पर पार्क निर्माण, लाईटिंग...