बागपत, अगस्त 20 -- बड़ौत-छपरौली। मंगलवार को बडौत नगर और छपरौली क्षैत्र में हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।तो वहीं बारिश के कारण शहर में जल भराव से समस्या का सामना भी करना पड़ा। जिस पर लोगों ने जल भराव होने पर आक्रोश व्यक्त किया। दोपहर बाद शुरू हुई बारिश हालांकि बारिश मुश्किल लगभग एक घंटा ही चली, लेकिन इस 1 घंटे की बारिश से नगर के मुख्य मार्गो व मोहल्ले में जल भराव हो गया। जिसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के पानी से नलों में जमा गंदगी सड़कों पर निकल आई, स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाने में बच्चों को भी गंदगी व जल भराव से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ा। नगर के कोताना रोड, फूस वाली मस्जिद, नेहरू मूर्ति, अतिथि भवन,गांधी रोड, डाकघर रोड, महावीर मार्ग, रेलवे स्टेशन रोड पर सबसे ज्यादा जल भराव रहा। ...